Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (11 जून) में भारतीय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
फाइनल मुकाबले की समाप्ति के बाद विराट कोहली यूरोप में ही छुट्टियां मना रहे हैं.
इसी बीच किंग कोहली 17 जून को लंदन में अमेरिकी गायक कृष्णा दास के कीर्तन शो में पहुंचे.
कोहली के साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी स्पॉट की गईं. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
कृष्णा दास भक्ति गीतों के लिए पहचाने जाते हैं और वह दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने की उम्मीद है.
विंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं.
इसके बाद टीम इंडिया को एशिया कप और फिर साल के आखिर में अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है.