कोहली की बेटी ने किया डांस, करीना का रिएक्शन वायरल, VIDEO 

2 JAN 2024 

Credit: Social Media

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका का का एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो फुटेज में, वामिका के डांस को करीना कपूर खान, तैमूर अली खान और जेह चीयर करते हुए दिखे. 

वहीं एक और वीडियो में माता-पिता के साथ वामिका की पुरानी फोटो भी शेयर की गईं. 

इसमें वो बहन महक के साथ दिखाई दीं. महक विराट की बहन भावना कोहली धींगरा की बेटी हैं. 

विराट और अनुष्का अक्सर ही वामिका को सुर्खियों से दूर रखने की कोश‍िश करते हैं. 

इसके बावजूद अक्सर वाम‍िका की ऑनलाइन सामने तस्वीरें सामने आती रहती हैं. 

वहीं अनुष्का शर्मा अपनी कमबैक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की तैयारी कर रही हैं, जिसकी रिलीज डेट की अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.