अनुष्का शर्मा हैरान... पकड़ लिया सिर, कोहली के 300वें वनडे में यह क्या हो गया?

02 March 2025

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविवार (2 मार्च) को अपने करियर का 300वां वनडे खेलने उतरे, लेकिन वो इसे यादगार नहीं बना सके.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

कोहली जिस तरह आउट हुए उसे देखकर स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गईं. उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया.

दरअसल, ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला, जो कोहली का 300वां वनडे रहा.

इस मैच में कोहली 11 रन बनाकर मैट हेनरी की बॉल पर कैच आउट हुए. कोहली कट शॉट मारने के चक्कर में बैकवर्ड पॉइंट पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों लपके गए.

फिलिप्स ने हवा में डाइव मारते हुए ये कैच लिया. फिलिप्स के पास रिएक्शन टाइम महज 0.62 सेकेंड था. फिलिप्स पहले भी कई शानदार कैच ले चुके हैं.

वीडियो...

कोहली को विश्वास नहीं हुआ कि वो कैच आउट हो गए हैं. वहीं स्टैंड में मौजूद कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा भी इस कैच को देखकर हैरान थीं.

वीडियो...