6 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

इन बाबा की शरण में विराट कोहली, पहुंचे वृंदावन

Photo: Instagram/ViratKohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं.

Photo: Social Media

कोहली अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन पहुंचे हैं. इनके फोटो-वीडियो सामने आए हैं. 

Video: Social Media

कोहली परिवार के साथ रमन रेती मार्ग स्थित केली कुंज में हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज के यहां पहुंचे.

Photo: Social Media

दोनों लगभग 45 मिनट तक वहां रुके और महाराज के साथ आध्यात्मिक चर्चा कर आशीर्वाद भी लिया

Video: Social Media

गुरुवार को कोहली पत्नी अनुष्का संग नीम करोली बाबा के आश्रम पहुंचे और समाधि स्थल के दर्शन किए.

Photo: Social Media

उसके बाद मां आनंदमई मां के आश्रम भी गए. कपल का वृंदावन दौरे का एक वीडियो सामने आया है

Video: Social Media

कोहली परिवार के साथ वृंदावन के पवन हंस हेलीपैड से निजी हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. 

Video: Social Media

वामिका का चेहरा छिपाया गया है. पर उसकी क्यूट शरारत भरी हरकतें वीडियो में साफ नजर आती हैं.

Photo: Getty

कोहली ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, मगर अभी छुट्टी पर हैं

Photo: Getty

श्रीलंका के खिलाफ साल की पहली टी20 सीरीज से कोहली को आराम दिया गया है. अब वे वनडे सीरीज खेलेंगे