25 DEC 2024
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयार हैं. यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में होना है.
Credit; AFP, AP, Getty, Social media
टेस्ट मैच शुरू होने के एक दिन पहले आज (25 दिसंबर) कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग मेलबर्न के एक छोटे से रेस्टोरेंट कैफे कोर्ट में पहुंचे.
कैफे कोर्ट रेस्टोरेंट ने कोहली संग इन फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. हालांकि इन फोटोज में अनुष्का शर्मा नजर नहीं आईं .
इस बारे में रेस्टोरेंट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा- आज सुबह, जब हम अभी भी इस बात पर विचार कर रहे थे कि पब्लिक होलिडे के दिन भी अपना कैफे खुला रखना चाहिए या नहीं.
पोस्ट में रेस्टोरेंट ने आगे लिखा- हमें नहीं पता था कि हमें अपने छोटे से कैफे में किंग विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और उनके परिवार की सेवा करने का अद्भुत अनुभव मिलने वाला है.
पोस्ट के अंत में रेस्टोरेंट ने लिखा- विराट सर इतने दयालु थे कि वे हमारे किचन में आए, उन्होंने शेफ को थैंक्स कहा और हमारे साथ फोटो क्लिक करवाईं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सीरीज में कोहली का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है. पर्थ में उनके शतक ने भारत को पहले टेस्ट में यादगार जीत दिलाई.
लेकिन ओवरऑल छह पारियों 30 की औसत से में 126 रन बनाए हैं. कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाया था. जिसे भारत ने पहले टेस्ट में 150 रन पर आउट होने के बाद जीता था.
दूसरे टेस्ट में वह 7 और 11 रन पर आउट हो गए, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज बराबर कर दी, और ब्रिस्बेन में ड्रॉ हुए तीसरे टेस्ट में उन्होंने 3 रन बनाए.
हालांकि, एमसीजी में कोहली ने 52.66 की औसत से 316 रन बनाए हैं. जिसमें 2014 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में 169 रन की शानदार पारी भी शामिल है.