'मुझे शर्म आती है, मत बोलो', कोहली को नहीं पसंद है ये शब्द, VIDEO 

20 March 2024 

Credit: IPL, PTI 

विराट कोहली आईपीएल में खेलने उतरेंगे. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मार्च को ओपन‍िंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी.  

कोहली ने हाल में इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज से रेस्ट ल‍िया था. ऐसे में अब किंग कोहली के फैन्स उनसे IPL में धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. वहीं अपना पहला मैच खेलने के ल‍िए रॉयल चैलेंजर्स की टीम चेन्नई पहुंच गई है. 

मंगलवार को RCB के अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली ने कहा कि वो आईपीएल ट्रॉफी को जीतना चाहते हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि वो कभी भी बेंगलुरु की टीम नहीं छोड़ेंगे. 

वहीं इस इवेंट के दौरान एंकर ने जब विराट को किंग कहकर बुलाया तो उन्होंने कहा कि उनको यह शब्द सुनकर शर्म आती आती है. कुल मिलाकर विराट ने अपने ल‍िए किंग शब्द का इस्तेमाल ना करने की अपील की है. 

चेन्नई संग 22 मार्च को होने वाले ओपन‍िंग मुकाबले से पहले कोहली ने कहा- जैसा कि सभी जानते हैं, मैं हमेशा यहां रहूंगा, उस ग्रुप का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगा जो इसे (आईपीएल) पहली बार जीतेगा... मैं फैन्स के लिए, फ्रेंचाइजी के लिए अपना बेस्ट करूंगा... 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर WPL के दूसरे संस्करण में ही खिताब जीत था. वहीं पुरुष टीम पिछले 16 सालों से इस खिताब को जीतने के क्षण का इंतजार कर रही है. RCB की कप्तानी फाफ डु प्लेस‍िस के हाथों में रहेगी. 

विराट कोहली का आईपीएल 2024 में आरसीबी के साथ यह 17वां सीजन होगा. विराट 2008 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम से जुड़े हैं, लेकिन आज तक यह टीम आईपीएल का ख‍िताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है. 

कोहली ने आईपीएल 2023 सीजन में अपने बल्ले से तहलका मचा द‍िया था. उन्होंने कुल 14 मैचों में 639 रन 53.25 के एवरेज और 139.82 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे.  

वहीं उन्होंने आईपीएल के कुल 237 मैचों में 7263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 37.25 और स्ट्राइक रेट 130.02 का रहा है. विराट के नाम 4 आईपीएल विकेट भी हैं.