भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है.
इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मुंबई से इंदौर पहुंच चुके हैं. कोहली 14 महीने बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं.
किंग कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कार से मुंबई एयरपोर्ट के लिए पहुंचे हैं.
कोहली जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो फैन्स की नजरें उनकी कार पर ही रहीं.
कोहली मर्सिडीज बेंज GLS 450 4MATIC कार से एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस कार की कीमत लगभग 1.32 करोड़ रुपये है.
कोहली पारिवारिक कारणों से अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में हुए पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे.
पहले टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट से दमदार जीत हासिल की थी.