कोहली पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंचे, हिटमैन समेत ये खिलाड़ी भी दिखे

13 Sep 2024

Credit: PTI/BCCI/Social Media

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर (गुरुवार) से शुरू हो रही है.

पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम में स्टेडियम में होगा. वहीं दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा.

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चेन्नई पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सीधे लंदन से चेन्नई पहुंचे हैं. उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

हिटमैन रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चेन्नई पहुंच चुके हैं. रोहित बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी करेंगे.

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल भी पहले टेस्ट मैच के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं. 

बता दें कि ऋषभ पंत और केएल राहुल दलीप ट्रॉफी 2024 में पहले राउंड के मैच में खेलते दिखे थे.

पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान),शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद