21 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
'इंडिया-इंडिया के नारे लगाओ', विराट कोहली की इस बात ने जीत लिया दिल, VIDEO
Social Media and Getty
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है
Social Media and Getty
कोहली का ये वीडियो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट के दौरान का बताया जा रहा है
Social Media and Getty
वीडियो में देख सकते हैं कि कोहली फील्डिंग कर रहे हैं, तभी दर्शक जमकर शोर मचाने लगते हैं
Social Media and Getty
दर्शक 'RCB-RCB' के नारे लगाने लगते हैं. जिसे सुनने के बाद कोहली कुछ इशारा करते हैं
Social Media and Getty
कोहली दर्शकों को देखकर अपनी जर्सी पर टीम इंडिया के 'लोगो' को दिखाकर इशारा करते हैं
Social Media and Getty
विराट कोहली कहना चाह रहे थे कि 'RCB-RCB' नहीं, 'इंडिया-इंडिया' के नारे लगाओ
Social Media and Getty
फैन्स कोहली की भावना समझ जाते हैं और पूरे जोश के साथ 'इंडिया-इंडिया' के नारे लगाते हैं
Social Media and Getty
दरअसल, कोहली IPL की टीम RCB के पूर्व कप्तान रहे और अभी उसी टीम से खेलते भी हैं
Social Media and Getty
कोहली का यह दिल जीत लेने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है, फैन्स ने उनकी तारीफ की
ये भी देखें
बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब