आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 7 में आज (10 अक्टूबर) बांग्लादेश और इंग्लैंड की भिड़ंत हुई.
पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 364 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. डेविड मलान तो अलग ही रंग में थे.
डेविड मलान ने मैच में 107 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली. उन्होंने 5 छक्के और 16 चौके जड़े.
मलान ने इस दौरान कई रिकॉर्ड भी नाम किए. उन्होंने बाबर आजम- विराट कोहली जैसे क्रिकेटर्स को भी पीछे छोड़ दिया.
दरअसल, मलान ने सबसे तेज छह वनडे शतक (पारी के हिसाब से) बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
उनसे पहले इमाम इमाम-उल-हक (27 पारी), उपुल थरंगा (29 पारी), बाबर आजम (32 पारी) हाशिम अमला (34) ने सबसे तेज 6 शतक लगाए थे.
वहीं फरवरी 2023 से अब तक मलान ने 9 पारी में 84.25 के एवरेज और 100.14 के स्ट्राइक रेट से पर 674 रन बनाए हैं.
मलान ने इस दौरान उन्होंने 4 शतक जड़े हैं. वहीं मलान ने एक कैलेंडर वर्ष में 4 शतक डेविड गॉवर (1983) और जॉनी बेयरस्टो (2018) के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.