Aajtak.in
Instagram and Social Media
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ क्रिकेट के मैदान पर इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.
22 दिनों के अंदर कोहली का दो बार दिल टूटा है. वो भी ऐसा कि बस उनके आंसू ही नहीं निकले, बाकी सब हुआ.
दरअसल, कोहली का सबसे पहले दिन IPL 2023 सीजन में टूटा, जब वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गए थे.
कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बस एक मैच जीतना था, लेकिन वो हारकर आईपीएल से बाहर हो गई.
आरसीबी का यह मैच 21 मई को हुआ था, तब वो गुजरात टाइटन्स के हाथों 6 विकेट से हारकर IPL से बाहर हो गई थी.
यदि RCB यह मैच जीत लेती तो वह प्लेऑफ में पहुंच सकती थी और उसके बाद पहला खिताब जीतने का भी मौका बनता.
इसके बाद कोहली टीम इंडिया के साथ लंदन पहुंचे, जहां 7 से 11 जून तक ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल होना था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून को WTC फाइनल में भी टीम इंडिया को 209 रनों से हार मिली और कोहली का यहां भी सपना टूट गया.
मगर कोहली के पास इस साल एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. यह वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही होगा.