भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है.
बुधवार (27 दिसंबर) को मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया.
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका को 11 रनों पर पहला झटका दिया. मगर डीन एल्गर ने टीम को संभाल लिया.
एल्गर ने टोनी डी जोरजी के साथ 93 रनों की साझेदारी की. इस दौरान भारतीय टीम विकेट के लिए तरस रही थी, तब विराट कोहली ने एक टोटका किया.
कोहली ने स्टम्प पर रखी दोनों गिल्लियों की आपस में बदल दिया. इसके बाद अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जोरजी को कैच आउट कराया.
फिर अपने ही अगले ओवर में बुमराह ने कीगन पीटरसन को क्लीन बोल्ड कर तीसरी सफलता दिलाई. इस दौरान कमेंटेटर भी यह जिक्र करते हुए दिखे.
बता दें कि इस तरह की ट्रिक इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड किया करते थे. उन्होंने अपने करियर में दो बार इस तरह गिल्लियों को बदला था.