विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भाग लेने जा रहे हैं.
Supporting Text (span) PIC: Getty Imagesकोहली ग्रेड-ए इंग्लिश बैट से खेलते हैं, जिसका अधिकतम वजन 1.23 किलो होता है.
वैसे किसी बल्ले की कीमत उस पर मौजूद ग्रेन रेखाएं से मालूम चलती है.
बल्ले पर ग्रेन की संख्या जितनी अधिक होगी, स्ट्रोक उतना ही दमदार निकलेगा.
किसी बल्ले पर 6-12 ग्रेन होते हैं लेकिन कोहली 8-12 ग्रेन वाले बैट का प्रयोग करते हैं.
ऐसे में कोहली जैसे बल्ले की कीमत 17 से 23 हजार रुपये के बीच हो सकती है.
कोहली के बल्ले पर एक खास ब्रैंड का लोगो है जिसके लिए उन्हें करोड़ों रुपए मिलते हैं.