कोहली के बल्ले ने बचाई टीम इंड‍िया की लाज, इस प्रचंड छक्के ने लूट ली महफ‍िल  

18 DEC 2024

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हो रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन की सबसे बड़ी हाइलाइट्स जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की बल्लेबाजी रही. 

Credit: AP, Getty, cricketcomau, Star sports 

गाबा टेस्ट का चौथा दिन (17 द‍िसंबर) भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के नाम रहा. 

दोनों ने 47 रनों की पार्टनरशि‍प कर भारतीय टीम का फॉलोऑन बचा ल‍िया. 

इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 260 रनों पर ऑलआउट हो गई.

आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (10) ने भारतीय टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी की. 

भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 246 रन बनाने की जरूरत थी, ज‍िसे आकाश दीप ने चौका जड़कर बचा ल‍िया.

खास बात यह रही कि आकाश दीप ने यह 31 रनों की  पारी विराट कोहली के बल्ले से खेली. 

यह बल्ला विराट कोहली ने आकाश दीप को बांग्लादेश के ख‍िलाफ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान गिफ्ट किया था. 

वैसे एक समय टीम इंड‍िया के 213 रनों पर 9 विकेट ग‍िर गए थे. लेकिन बुमराह और आकाश दीप ने टीम को बचा ल‍िया.  ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. 

आकाश दीप ने इस दौरान जैसे ही फॉलोऑन का स्कोर पूरा किया, उन्होंने पैट कम‍िंस की गेंद पर एक शानदार छक्का भी जड़ा.