कोहली डीपफेक का श‍िकार, AI से फर्जी आवाज लगाई, इस ख‍िलाड़ी की बुराई

29 AUG 2024

Credit: Reuters, AP, Getty

विराट कोहली एक डीपफेक वीडियो का श‍िकार हुए हैं, जहां उनकी आवाज में शुभमन गिल की बुराई करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.  

दावा है कि यह डीपफेक वीड‍ियो AI (आर्ट‍िफ‍िश‍ियल इंटेल‍िलेंस) द्वारा बनाया गया है. 

विराट कोहली का यह वीडियो ग्राहम बेनस‍िंगर द्वारा किए उनके इंटरव्यू के एक हिस्से को छेड़डाड़ कर बनाया गया है. 

इसमें विराट कोहली की आवाज हूबहू उनकी तरह कर दी गई है. कोहली को इस तरह दर्शाया गया है कि वह शुभमन गिल की बुराई कर रहे हैं. 

कोहली जैसी सुनाई दे रही आवाज में यह कहते हुए सुना जा सकता है- जब हम ऑस्ट्रेलिया से वापस आए, तो मुझे पता चला कि हाइएस्ट लेवल पर सक्सेसफुल होने के लिए क्या करना पड़ता है.

मैं गिल को करीब से देख रहा हूं, वह प्रतिभाशाली है, इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन होनहार होने और लीजेंड होने में एक बड़ा अंतर है. 

इस वीडियो में कोहली की आवाज में यह कहा जा रहा है, 'लोग उनको (गिल) कहते हैं कि वह अगले कोहली हैं, पर मैं कहना चाहूंगा कि कोहली केवल एक ही है.' 

देखें वीडियो, जो वायरल हो रहा है, यह पूरी तरह से फेक है. 

कोहली के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में खेलने की उम्मीद है. 

इस बीच शुभमन गिल 5 सितंबर से शुरू होने वाली आगामी दलीप ट्रॉफी में एक्शन में नजर आएंगे. 

फ‍िलहाल इस डीपफेक वीडियो से किंग कोहली के फैन्स काफी गुस्से में हैं. फैन्स ने सेल‍िब्रिटीज की आवाजों में हेरफेर करने के लिए AI के दुरुपयोग के बारे में चिंता जताई है.