विराट कोहली ने रच दिया इतिहास... वर्ल्ड कप में कोई नहीं कर सका ऐसा

23 June 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने धूम मचाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

भारतीय टीम ने सुपर-8 राउंड में लगातार दूसरा मैच जीत लिया. टीम ने 22 जून को हुए मैच में बांग्लादेश को 50 रनों से करारी शिकस्त दी.

इस मुकाबले में विराट कोहली ने 28 गेंदों पर 37 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान ताबड़तोड़ अंदाज में 3 छक्के और 1 चौका जमाया.

इसी पारी के बदौलत कोहली ने ICC वर्ल्ड कप इतिहास में एक ऐसा धांसू रिकॉर्ड कायम कर दिया है, जो अब तक कोई भी नहीं कर सका है.

कोहली ICC वर्ल्ड कप (वनडे और टी20 दोनों) में कुल 3 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. यह उपलब्धि कोई हासिल नहीं कर सका.

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में 32 मैच खेलकर 63.52 के औसत से सबसे ज्यादा 1207 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 फिफ्टी लगाईं.

कोहली टी20 इंटरनेशनल में 4103 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. वो टॉप पर काबिज बाबर आजम (4145 रन) से अब सिर्फ 42 रन ही दूर हैं.