22 May 2024
Getty, PTI, BCCI, Social Media
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इतिहास रच दिया है.
कोहली 8 हजार रन बनाने वाले IPL इतिहास के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने बुधवार (22 मई) को यह उपलब्धि हासिल की.
कोहली ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 24 गेंदों पर 33 रनों की आतिशी पारी खेलकर ये रिकॉर्ड बनाया.
कोहली ने अब तक IPL में कुल 252 मुकाबले खेले, जिसमें 38.67 के बेहतरीन औसत से 8004 रन बनाए हैं. इस दौरान 8 शतक लगाए.
IPL में कोहली ने 55 फिफ्टी जड़ी हैं. इस दौरान उन्होंने 272 छक्के और 705 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 131.97 का रहा है.
IPL 2024 सीजन में भी कोहली टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने 15 मुकाबलों में 67.09 औसत से 738 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने पास रखी है.
IPL में अब कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन हैं, जिन्होंने 222 मैचों में 35.26 के औसत से 6769 रन बनाए.