14 FEB 2024
Credit: Instagram, Getty
शिखर धवन टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं. वह अब आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे.
आईपीएल में शिखर पंजाब किंग्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं. उनसे इस बार शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
धवन ने आईपीएल 2023 के 11 मैचों में 373 रन 41.44 के एवरेज और 142.91 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे. उन्होंने शुरुआती मैचों में कप्तानी भी संभाली थी.
अब विराट कोहली के खास दोस्त शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो सिक्स पैक एब्स दिखा रहे हैं.
उनके इस फोटो पर कई फैन्स ने रिएक्शन दिया. एक फैन ने लिखा- ये तो धवन भाई का सिस्टम है.
धवन ने आखिरी टेस्ट 2018, आखिरी वनडे 2022 और आखिरी टी20 इंटरनेशनल 2018 में खेला था.
38 साल के गब्बर 167 वनडे मैचों में 44.11 के एवरेज और 91.35 के स्ट्राइक रेट से 6793 रन स्कोर कर चुके हैं.
वहीं उन्होंने 34 टेस्ट में 2315 और 68 टी20 में 1759 रन बनाए हैं. 68 टी20 में धवन के नाम 1759 रन हैं.