टीम इंडिया को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 दिसंबर को तीसरे टेस्ट में हार मिली.
इस दौरान विराट कोहली ने की दूसरी पारी में 82 गेंदों पर 76 रन की पारी खेलकर अफ्रीकी टीम के खिलाफ सभी फॉर्मेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
35 वर्षीय कोहली के नाम अब दक्षिण अफ्रीका में सभी फॉर्मेट में 35 पारियों में 57.61 के औसत, पांच शतक और नौ अर्द्धशतक के साथ 1786 रन बनाए हैं.
वहीं सचिन तेंदुलकर ने 51 पारियों में 35.91 की औसत से छह शतक और चार अर्धशतक के साथ 1724 रन बनाए थे.
किंग कोहली के 1786 रन में से 833 रन टेस्ट की16 पारियों में 52.06 के एवरेज से बने हैं, जिसमें दो शतक और चार अर्द्धशतक शामिल हैं.
वहीं कोहली ने वनडे की 16 पारियों में 74.83 के औसत से तीन शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 898 रन बनाए हैं.
इसके इतर विराट कोहली ने T20I में की तीन पारियों में 125 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं. (साउथ अफ्रीका के खिलाफ)
वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली ने 66 रन जोड़ते ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ दिया.
दरअसल कोहली ने अबतक छह मौकों पर एक कैलेंडर ईयर में सभी फॉर्मेट में 2000 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं, वो संगकारा के साथ इस मामले में बराबरी पर थे.
कोहली ने साल 2012, 2014, 2016, 2017, 2018 और 2019 में 2000 से अधिक रन बनाए थे. अब उन्होंने 2023 में भी यह कारनामा कर दिखाया.
किंग कोहली ने इस साल सभी फॉर्मेट में 35 मैचों में 66.06 के एवरेज से 2048 रन बनाए हैं.