टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 88 रनों की शानदार पारी खेली.
किंग कोहली ने इस पारी के दौरान साल 2023 में वनडे इंटरनेशनल में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए.
कोहली ने आठवीं बार किसी कैलेंडर ईयर के में वनडे मैचों में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
सचिन ने 1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003 और 2007 में हजार या उससे ज्यादा वनडे रन बनाए थे.
वहीं कोहली ने 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019 2023 में हजार या उससे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं.
कोहली इस साल वनडे इंटरनेशनल में हजार का आंकड़ा छूने वाले चौथे प्लेयर हैं. कोहली से पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल और पथुम निसंका ही ऐसा कर पाए थे.