रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना आगाज कर दिया है.
भारतीय टीम ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को खेला.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रनों पर ढेर किया. इसमें स्टार स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके.
मगर मैच के दौरान एक अलग ही वाकया देखने को मिला. कोहली भी कप्तानी पर मोर्चा संभालते हुए नजर आए.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन बना दिए थे. तब भारतीय टीम को विकेट लेने की काफी जरूरत थी.
कप्तान रोहित इसी दौरान कोहली से बात करते नजर आए. यहां से अगला ओवर जडेजा को दिया. तब तक जडेजा 3 ओवर में विकेट नहीं ले सके थे.
इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें कोहली को रोहित कुछ बता रहे हैं. तब कोहली भी अपनी बात रखते हुए सिर हां में हिलाते हैं.
मगर इसके बाद जडेजा ने 3 विकेट लिए और कंगारू टीम संभल नहीं सकी. कुलदीप यादव ने भी 2 विकेट लिए.