चैम्प‍ियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही कोहली का जोश हाई, अनुष्का को देख ऐसे किया र‍िएक्ट 

5 MAR 2025 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेल‍िया को 4 विकेट से हराया. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार (4 मार्च) को हुआ.  

Credit: AP, PTI, Getty, Star Sports

इस जीत के साथ ही भारत ने 9 मार्च को होने वाले चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के ल‍िए अपनी जगह पक्की कर ली. 

मैच में टॉस ऑस्ट्रेल‍िया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 11 गेंद पहले ही स्कोर को चेज कर डाला. 

इससे पूर्व गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को 2-2 और हार्द‍िक पंड्या-अक्षर पटेल को 1-1 सफलता मिली. 

इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचने के बाद व‍िराट कोहली का वीडियो वायरल है, जहां पत्नी अनुष्का शर्मा को देख कोहली बेहद खुश द‍िखे. 

VIDEO 

अनुष्का ने भी कोहली को देखकर ताल‍ियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया. यह वीडियो बेहद चर्चा में है. 

अनुष्का शर्मा के साथ इस मैच को देखने के ल‍िए व‍िराट कोहली के बड़े भाई व‍िकास कोहली भी नजर आए.