भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है.
मैच में दूसरे दिन (27 दिसंबर को) टीम इंडिया 245 रनों पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल ने शानदार अंदाज में शतक जमाया.
इसके बाद साउथ अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 256 रन बना लिए. उसकी बढ़त 11 रनों की हो गई है.
अफ्रीकी टीम की ओर से डीन एल्गर 140 और मार्को जानसेन 4 रन बनाकर नॉट आउट हैं.
इस दौरान डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद पर अफ्रीकी विकेटकीपर काइल वेरिन का किनारा लग गया.
इसे टीम इंडिया के विकेटकीपर केएल राहुल ने पकड़ लिया और कैच की अपील की. पर अंपायर ने इस जोरदार अपील को ठुकरा दिया.
इसके बाद स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने तुरंत रोहित शर्मा की ओर इशारा किया. इसके बाद रोहित ने डीआरएस रिव्यू लिया.
फिर स्निको मीटर में स्पाइक दिखने के बाद बाद तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया. यह देख अंपायर भी हैरान रह गया. इस तरह प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू टेस्ट विकेट हासिल किया.