31-5-24
Credit: Social Media, Viral Bhayani
विराट कोहली का एक वीडियो चर्चा में हैं जहां वह अनुष्का शर्मा को क्रेडिट देते हुए दिखे.
इस वीडियो में पैपराजी कोहली को गिफ्ट दिए जाने पर थैंक्स बोल रहे थे. पैपराजी ने एयरपोर्ट पर कोहली से कहा कि आपका गिफ्ट अच्छा लगा.
इस पर कोहली ने तपाक से कह दिया कि गिफ्ट मैडम (अनुष्का) ने दिया है. इस बात ने वहां मौजूद लोगों का दिल छू लिया.
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पहुंचे थे.
पैपराजी ने जो सवाल कोहली से पूछा और जिस तरह उन्होंने जवाब दिया, अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
करीब दो सप्ताह पहले बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने पैपराजी को उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए गिफ्ट दिए थे.
हाल में बेटे अकाय को जन्म देने वाले इस कपल ने पैपराजी से अनुरोध किया था कि वे उनके बच्चों (वामिका और अकाय) की तस्वीरें न लें. इस पर पैपराजी ने भी उनकी बात मानी थी, जिसके बाद अनुष्का और विराट ने उन्हें गिफ्ट भेजे थे.
कोहली अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम से नहीं जुड़े हैं, भारत को अपना पहला वार्म मैच बांग्लादेश से 1 जून को खेलना है. वहीं 5 जून को भारत का पहला मुकाबला आयरलैंड से होगा.
किंग कोहली ने हाल में आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने कुल 15 मैचों में 741 रनों के साथ फिनिश किया और वह ऑरेन्ज कैप होल्डर थे.
उनके बल्ले से आईपीएल 2024 में 61.75 के एवरेज और 154.70 के स्ट्राइक रेट से ये रन आए थे. किंग कोहली ने इस सीजन में कुल 38 छक्के भी जड़े थे.
अब विराट कोहली से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को बड़ी उम्मीद रहेगी, वह कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर टीम इंडिया की दावेदारी भी निर्भर करेगी.