कोहली ने नेपाल के गानों पर लगाए ठुमके, फैन्स भी साथ में झूमे, VIDEO

4 सितंबर 2023

Credit: GETTy/social media

एशिया कप 2023 में सोमवार (4 सितंबर) को भारतीय टीम और नेपाल के बीच मुकाबला हुआ.

ग्रुप-ए में दोनों ही टीमों का यह दूसरा मैच रहा. नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया था.

जबकि भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला, जो बारिश के कारण रद्द हुआ.

मगर नेपाल के खिलाफ भारतीय फील्डर एकदम फिसड्डी साबित हुए. शुरुआती 26 गेंदों में 3 आसान कैच छोड़े.

एक आसान कैच विराट कोहली ने भी कवर पॉइंट पर छोड़ा था. मगर इसके बाद भी कोहली अपने मस्त अंदाज में दिखे.

मैच के दौरान फैन्स के मनोरंजन के लिए स्टेडियम में भारतीय और नेपाल के गाने बजाए जा रहे थे.

इसी दौरान पारी के 15वें ओवर में जब फैन्स नेपाल के गाने पर झूम रहे थे, तभी मैदान पर कोहली भी डांस करने लगे.

कोहली और नेपाल के फैन्स का डांस करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.