18 Mar 2024
Credit: BCCI/Social Media
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का खिताब जीत लिया.
आरसीबी की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कोहली ने स्मृति मंधाना की टीम को वीडियो कॉल किया.
इस दौरान विराट कोहली ने वीडियो कॉल डांस भी किया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
फाइनल मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 113 रन बनाए थे.
जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन गेंद बाकी रहते निर्धारित टारगेट को हासिल कर लिया.
सोफी मोलिनक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने एक ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया था.
आरसीबी ने पहली बार कोई ट्रॉफी जीती है. अब आरसीबी फैन्स को IPL का इंतजार है, जहां RCB अब तक खिताब नहीं जीत सकी है.