25 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

कोहली का डांस देखा क्या? तीसरे वनडे में जब नाचने लगे विराट

Getty and Twitter

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया है.

Getty and Twitter

सीरीज में क्लीन स्वीप से जीतने के बाद टीम इंडिया आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गई है.

Getty and Twitter

सीरीज में विराट कोहली का बल्ला तो नहीं चल सका, पर उन्होंने अपने डांस से सुर्खियां जरूर बटोरीं.

Getty and Twitter

इंदौर मैच में कोहली ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का मारा.

Getty and Twitter

इंदौर वनडे मैच में 386 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम के 200 रन पर 5वां विकेट गंवाया.

Getty and Twitter

शार्दुल ठाकुर की बॉल पर ग्लेन फिलिप्स का कैच कोहली ने लपका और इसके बाद वह डांस करने लगे.

Getty and Twitter

इससे पहले न्यूजीलैंड ने 184 रनों पर तीसरा और चौथा विकेट भी गंवाया. तब भी कोहली डांस करते दिखे थे

Getty and Twitter

कोहली के डांस के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं. तीसरा वनडे भारतीय टीम 90 रनों से जीती.