'माय नेम इज लखन' गाने पर कोहली ने लगाए ठुमके, मैच का वीडियो वायरल

3 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी. यह मैच गुरुवार (2 नवंबर) को मुंबई में खेला गया.

इस वानखेड़े स्टेडियम में पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला गरजा और उन्होंने तूफानी अंदाज में फिफ्टी जमा दी.

कोहली इस बार वनडे वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 94 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली.

इसी बीच कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मैदान पर डांस करते दिख रहे हैं.

कोहली पहले भी कई बार डांस करते दिखे हैं, लेकिन इस बार वो किसी डीजे पर नहीं, बल्कि फैन्स के गाने पर डांस करते नजर आए.

श्रीलंका की पारी के दौरान स्टैंड में बैठे फैन्स ने 'माय नेम इज लखन' गाना गया, जिस पर कोहली फील्डिंग के दौरान ही डांस करने लगे.

कोहली का यह अंदाज फैन्स को काफी पसंद आया. बता दें कि भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है.

कोहली ने इससे पहले 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान के खिलाफ इसी गाने पर मैदान पर डांस किया था.