11 April 2023 By: Aajtak Sports

दमदार पारी के बाद बेटी के साथ कोहली की पूल पार्टी... शेयर की शानदार फोटो

Getty, IPL and Social Media

विराट कोहली का बल्ला इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी दमदारी से चल रहा है

Getty, IPL and Social Media

पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने मौजूदा आईपीएल सीजन में 3 मैच खेले, जिसमें दो फिफ्टी लगाई हैं

Getty, IPL and Social Media

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 61 रन बनाए.

Getty, IPL and Social Media

हालांकि कोहली अपनी टीम को जिता नहीं सके. लखनऊ ने यह मैच 1 विकेट से अपने नाम किया

Getty, IPL and Social Media

44 गेंदों पर 61 रनों की दमदार पारी के बाद कोहली अपनी बेटी वामिका के साथ मस्ती करते नजर आए

Getty, IPL and Social Media

कोहली ने वामिका के साथ पूल पार्टी की. यानी स्वीमिंग पूल में जमकर नहाए. इसकी फोटो भी शेयर की

Getty, IPL and Social Media

फोटो में कोहली और वामिका दोनों के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं. वामिका अभी 2 साल की हैं

Getty, IPL and Social Media

कोहली ने बेटी वामिका की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ लिखा नहीं, बस दिल की इमोजी लगाई है.