26 Sep 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की.
अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.
दूसरा टेस्ट जीतते ही भारतीय टीम सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करेगी. मैच की तैयारी को लेकर विराट कोहली समेत पूरी टीम ने नेट प्रैक्टिस की.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इसी दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने कोहली घुटने टेकते नजर आए. नेट प्रैक्टिस में बुमराह ने 15 गेंदों में 4 बार कोहली को आउट किया.
चौथी बार आउट होते ही कोहली स्पिनर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को खेलने गए. यहां अक्षर ने कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस पर विराट झल्लाकर चले गए.
बता दें कि कोहली चेन्नई टेस्ट में भी स्ट्रगल करते दिखे हैं. उन्होंने 6 और 17 रन बनाए. उनकी यह फॉर्म देखकर कानपुर टेस्ट के लिए फैन्स की चिंता बढ़ गई है.
नेट प्रैक्टिस के दौरान ही विराट कोहली को लखनऊ के तेज गेंदबाज जमशेद आलम ने भी 24 गेंदों में 2 बार आउट किया है. आलम की स्पीड 130-135 के आसपास है.