पाकिस्तानियों की नापाक हरकत... कोहली-BCCI पर लगाया बेईमानी का आरोप, VIDEO

6 Nov2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता में खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराया.

इसी दिन कोहली का 35वां बर्थडे भी रहा. ऐसे में उन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स को बेहतरीन गिफ्ट दिया.

मगर इसी मैच के दौरान पाकिस्तानी फैन्स ने खराब अंपायरिंग को लेकर कोहली और BCCI पर बेईमानी का आरोप भी लगाया.

दरअसल, पारी का 21वां ओवर स्पिनर केशव महाराज ने किया. उनकी पहली बॉल कोहली के बैट के पास से निकलकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई.

तभी अफ्रीकी टीम को लगा कि बल्ले का किनारा लगा है, तो उन्होंने DRS ले लिया. मगर रिव्यू में साफ देखा गया कि बैट का किनारा नहीं लगा था.

ऐसे में टीवी अंपायर क्रिस ब्राउन ने कोहली को आउट नहीं दिया. मगर पाकिस्तानी फैन्स ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर इसे बेईमानी बताया. फोटो में दिख रहा ये दूसरा मामला है, जिसमें बैट और पैड टच हुए थे. पर पाकिस्तानी इसे बॉल से टच होना बता रहे.

मगर इसी बीच भारतीय फैन्स ने भी 21वें ओवर वाले DRS मामले के स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि बॉल बैट से दूर थी.

ICC ने भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें भी आप साफ देख सकते हैं कि बॉल का बल्ले से किनारा नहीं लगा था. ऐसे में पाकिस्तानी फैन्स झूठे साबित होते दिखे.