कोहली ने 80 गेंदों के बाद जड़ा चौका, मनाया जश्न, यशस्वी का र‍िएक्शन VIRAL 

14 जुलाई 2023

फोटो: सोशल मीडिया, गेटी 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच डोमिन‍िका के रोसीयू में पहला टेस्ट मैच जारी है. 

इस टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम 150 रन पर ही लुढ़क गई थी. 

इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन खेलते हुए 312/2 का स्कोर खड़ा कर लिया है. 

भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल महज 6 रन पर चलते बने. 

डेब्यू टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल (143 नॉट आउट ) और विराट कोहली (36 नॉट आउट) विकेट पर टिके हुए हैं. 

मैच में विराट कोहली ने 80 गेंदों के बाद पहला चौका लगाया. इस दौरान उनका जश्न देखने लायक था. 

विराट कोहली चौका जड़ते ही दौड़े फिर मुक्के को हवा में लहराया. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

यह भारत की पारी का 109वां ओवर था, जिसे वेस्टइंडीज के स्प‍िनर वॉरिकन फेंक रहे थे. 

व‍िराट के इस चौके से टीम इंडिया ने 300 का स्कोर भी पार किया. आज (14 जुलाई) मैच का तीसरा द‍िन होगा.