कोहली के हमशक्ल का जलवा... पहचानना हो जाएगा मुश्किल, VIDEO

24  जुलाई 2023

 Photos: BCCI/ Getty/ Social Media

दुनियाभर में फैन्स ने एलन मस्क, सचिन तेंदुलकर से लेकर रजनीकांत तक के कई हमशक्ल देखे होंगे.

इस बार ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ भी देखने को मिला है.

कोहली इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहे हैं. जहां उन्होंने दूसरे टेस्ट में शतक जमाया है.

फैन्स ने कोहली के अब तक कई हमशक्ल देखे होंगे, लेकिन हरियाणा के कार्तिक शर्मा इनसे कुछ हटके हैं.

कोहली की तरह बियर्ड रखने वाले कार्तिक जहां भी जाते हैं, लोग उन्हें घेर लेते हैं और कोहली समझकर फोटो लेते हैं.

कार्तिक उन्हें सच्चाई बताते हैं, पर फैन्स कहां मानते हैं. बता दें कि कार्तिक अब तक कोहली से मिले नहीं हैं.

कार्तिक की एक पोस्ट Humans of Bombay ने शेयर की, जहां उन्होंने बताया कि वो कोहली से मिलना चाहते हैं.