अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. सोमवार को प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई खेल जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है.
इसी बीच दुनियाभर से भी खेल जगत समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दीं.
मगर इन सबके बीच विराट कोहली काफी चर्चाओं में रहे हैं. कोहली को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता तो मिला था और वह अयोध्या गए भी थे.
मगर विराट कोहली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. सूत्रों की मानें तो कोहली एक दिन पहले ही अयोध्या जाकर अपने घर लौट आए थे.
मगर इन सबके बीच विराट कोहली के डुप्लीकेट ने महफिल लूट ली. फैन्स ने कोहली के डुप्लीकेट को घेर लिया और उनके साथ जमकर सेल्फी लीं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली के डुप्लीकेट को फैन्स से बचकर निकलने में काफी दिक्कतें आईं.