25 OCT 2024
Credit: Getty, AP, AFP
विराट कोहली ने खुलासा किया है कि सितंबर 2022 में जब उन्होंने शतक लगाया तो उनकी आंखों में आंसू थे.
कोहली ने बताया कि पत्नी अनुष्का शर्मा से बात करते हुए उनकी आंखें आंसुओं से छलक उठी थीं.
35 साल के विराट कोहली के नाम इस समय 80 इंटरनेशनल शतक हैं.
कोहली से आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम कुल 100 इंटरनेशनल शतक हैं.
ध्यान रहे कोहली का एक शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में आया था. उसके बाद उन्होंने 3 साल तक शतक का इंजतार किया.
इसके बाद कोहली ने सितंबर 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में शतक बनाया था.
कोहली ने TOI के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा कि जब मैंने अनुष्का से बात की तो मेरी आंखों में आंसू थे.
कोहली ने उस पारी को लेकर कहा- जैसे ही मैं वहां पहुंचा, मैं जोर से हंसा और सोचा कि इसके लिए रो रहा था दो साल से. अपनी उस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.