'कभी सोचा नहीं था', कोहली को 2011 की आई याद, शेयर किया भावुक पोस्ट

'कभी सोचा नहीं था', कोहली को 2011 की आई याद, शेयर किया भावुक पोस्ट

Aajtak.in

10 July 2023

Getty, and Social Media

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाना है. इस मैच से पहले विराट कोहली ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है.

कोहली ने पोस्ट के जरिए बताया है कि जब डोमिनिका में भारत आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था तो वो और राहुल द्रविड़ टीम का हिस्सा थे.

कोहली ने फोट शेयर करते हुए लिखा, 'केवल दो खिलाड़ी 2011 में डोमिनिका में खेले गए आखिरी टेस्ट में शामिल थे. कभी सोचा नहीं था कि यह यात्रा हमें अलग-अलग क्षमताओं में यहां वापस लाएगी. बहुत आभारी.'

जुलाई 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डोमिनिका में खेला गया था.

उस मैच में राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए थे. वहीं विराट कोहली के बल्ले से पहली पारी में 30 रन निकले थे.

वह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था और एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली थी.

विराट कोहली ने उसी दौरे पर किंग्सटन के सबीना पार्क में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. भारत फिर से 12 साल बाद डोमिनिका में टेस्ट मैच खेलने जा रहा है.