कोहली इसल‍िए इंग्लैंड सीरीज से हुए बाहर, ये थी असली वजह, अब सीधे IPL खेलेंगे? 

21 FEB 2024 

Credit: IPL, Getty

विराट कोहली ने हाल में इंग्लैंड सीरीज के पहले दो टेस्ट से ब्रेक लिया था, इसके बाद उन्होंने अंत‍िम 3 टेस्ट से भी नाम वापस ले ल‍िया था. 

इसके बाद से ही लगातार फैन्स के बीच यह सस्पेंस था कि आख‍िर विराट ने ऐसा क्यों किया है. 

बीच में इस तरह की खबरें भी वायरल हुईं कि विराट की मां सरोज की तबीयत खराब है, हालांकि इसे विराट के बड़े भाई विकास ने पूरी तरह से भ्रामक बताया. 

किंग कोहली के क्रिकेटर करियर में ऐसा पहली पहली हुआ, जब वो किसी घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं थे. 

लेकिन अब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के INSTA पोस्ट से तमाम बातों पर विराम लग गया है. विराट-अनुष्का दूसरी बार बेटे अकाय के पैरेंट्स बने हैं. दोनों के पहले से एक बेटी वाम‍िका है. 

विराट और अनुष्का ने 20 फरवरी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्ट‍ि की कि  15 फरवरी को बेबी बॉय और वामिका के छोटे भाई अकाय का जन्म हुआ है. 

ऐसे में वो वजह सामने आ गई है कि विराट ने ब्रेक क्यों लिया. अनुष्का की प्रेग्नेंसी की वजह से ही कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से अपना वापस लिया था.  

चूंकि अब इंग्लैंड दौरे के बाद आईपीएल 2024 होना है और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप, ऐसे में विराट अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए दिखेंगे.

विराट का कर‍ियर 113 टेस्ट,  8848 रन, 30 शतक, 0 विकेट 292 वनडे, 13848 रन, 50 शतक, 5 विकेट 117 टी20ई,  4037 रन, 1 शतक, 4 विकेट 237 IPL,  7263 रन, 7 शतक, 4 विकेट