27 मार्च 2024
Getty, IPL and Social Media
IPL 2024 में 25 मार्च को खेले गए एक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराया था.
इसी मैच के दौरान जब RCB के विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान सुरक्षा में चूक का एक अजीब वाकया देखने को मिला था.
एक फैन अचानक मैदान में घुस आया और उसने कोहली के पैर छुए थे. जब सिक्योरिटी पर्सन आए तो उसने कोहली को जोर से पकड़ लिया था.
सिक्योरिटी गार्ड ने उस दर्शक को पकड़कर बाहर किया. अब इस मामले में एक चौंकाने वाला दावा करते हुए एक वीडियो वायरल किया जा रहा है.
इस वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि मैदान से बाहर ले जाकर सिक्योरिटी गार्ड ने उस दर्शक को लात और घूसों से जमकर पीटा.
वीडियो...
कुछ यूजर्स ने इस पिटाई की आलोचना की. जबकि कुछ अन्य यूजर्स ने कमेंट करते हुए इसे सही बताया और कहा कि उस दर्शक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने मैच में 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली थी.