14 मई 2023
By: Aajtak Sports
गंभीर के पीछे पड़ गए कोहली के फैन्स, ऐसे जमकर चिढ़ाया, VIDEO
Getty, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही
Getty, IPL, Social Media
शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. मैच में गंभीर को जमकर चिढ़ाया गया
Getty, IPL, Social Media
दरअसल, कोहली के फैन्स गंभीर से लगातार नाराज दिख रहे हैं. यह दूसरा मौका है, जब गंभीर को चिढ़ाया गया
Getty, IPL, Social Media
गंभीर के सामने फैन्स ने कोहली-कोहली नाम के जमकर नारे लगाए. यह मैच हैदराबाद में खेला गया था
Getty, IPL, Social Media
मैच में निकोलस पूरन ने 13 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. प्रेरक मांकड़ ने 45 बॉल पर 64 रन बनाए
Getty, IPL, Social Media
बता दें कि बेंगलुरु और लखनऊ के बीच हुए एक मैच के दौरान गंभीर और कोहली की जमकर बहस हुई थी
Getty, IPL, Social Media
इसके बाद से ही कोहली के फैन्स लगातार गंभीर को ट्रोल कर रहे हैं. इससे पहले भी गंभीर को ऐसे ही चिढ़ाया था
ये भी देखें
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
भारत की खिताबी जीत के बाद बच्चों की तरह उछलने लगे गावस्कर, VIDEO