कोहली ने PINK टेस्ट में कंगारू ख‍िलाड़ी को च‍िढ़ाया, खूब हुई जुबानी जंग, VIDEO

7 DEC 2024

भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला 6 द‍िसंबर को एड‍िलेड में शुरू हुआ.  

Credit: Getty, AP, ICC, Star Sports 

नीतीश रेड्डी टीम इंड‍िया की ओर से टॉप स्कोरर रहे.  वहीं म‍िचेल स्टार्क ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 व‍िकेट झटके.

इस मैच में विराट कोहली 7 रन बनाकर पहले दिन सस्ते में आउट हो गए, लेकिन उन्होंने अपना मनोबल गिरने नहीं दिया. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग करते हुए कोहली ने स्टंप के पीछे से लगातार ऑस्ट्रेल‍ियाई ख‍िलाड़‍ियों को स्लेज किया.  

विराट कोहली को शुक्रवार को मार्नस लाबुशेन को स्लेजिंग करते हुए सुना गया. 

इस दौरान कोहली को स्टम्प माइक पर यह कहते हुए सुना गया कि मार्नस को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि जसप्रीत बुमराह उन्हें क्या गेंदबाजी कर रहे हैं. 

उस समय मार्नस बुमराह और मोहम्मद सिराज की सीम गेंदबाजी से बचने की कोशिश कर रहे थे. 

देखें वीडियो 

हालांकि मैच के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन 64 रन बनाकर नीतीश रेड्डी की गेंद पर आउट हो गए.