06 मई 2023 By: Aajtak Sports

कोहली आज रचेंगे इतिहास... IPL में बनाएंगे ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड!

Getty and IPL

IPL 2023 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होगा.

Getty and IPL

मैच में RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

Getty and IPL

दरअसल, विराट कोहली के पास IPL में अपने 7 हजार रन पूरे करने का शानदार मौका है

Getty and IPL

कोहली ने अब तक 232 मैचों में 6988 रन बनाए हैं. इस दौरान 5 शतक और 49 फिफ्टी जमाई हैं

Getty and IPL

यदि कोहली 12 रन बनाते हैं, तो उनके 7 हजार रन पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर होंगे

Getty and IPL

साथ ही कोहली इस मैच में यदि 50 रन बनाते हैं, तो वह अर्धशतकों की भी फिफ्टी पूरी कर लेंगे.

Getty and IPL

IPL में 50 फिफ्टी लगाने वाले कोहली दूसरे प्लेयर होंगे. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 59 फिफ्टी लगाई हैं.

Getty and IPL

विराट कोहली IPL में 4 हजार, 5 हजार और 6 हजार रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बने थे.