वनडे वर्ल्ड कप 2023 में गुरुवार (19 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मुकाबला खेला गया.
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम ने दमदार शुरुआत की, लेकिन 256 रन ही बना सके.
257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने 53 और रोहित शर्मा ने 48 रनों की धांसू पारियां खेलीं.
विराट कोहली ने भी 103 रनों की आतिशी पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जिताया. उन्होंने पारी में 4 छक्के जमाए हैं.
कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 3 मैच और 192 गेंदों के बाद अपना पहला छक्का इसी मैच में लगाया है. इससे पहले 2 फिफ्टी जमा चुके थे.
क्रीज पर आते ही कोहली को पहली 2 नो-बॉल मिलीं. पहली फ्री हिट पर चौका जमाया. मगर दूसरी फ्री हिट पर छक्का जमाया.
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 गेंदों पर 85 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 56 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए. दोनों मैचों में 6-6 चौके जमाए.
फिर पाकिस्तान के खिलाफ कोहली 18 गेंदों पर 16 रन बनाए, जिसमें 3 चौके जड़े. तीनों ही मैचों में कोहली छक्का नहीं लगा सके थे.