26 March 2023 By: Aajtak Sports

कोहली ने नए टैटू के साथ मचाया गदर, अब IPL में धूम मचाने को तैयार

Getty and Social Media

IPL का आगाज 31 मार्च को होगा. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होगा. 

Getty and Social Media

लीग से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली का जलवा देखने को मिला

Getty and Social Media

कोहली ने आरसीबी कैम्प को जॉइन कर लिया है. इसकी फोटो खुद फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है

Getty and Social Media

मगर कोहली की इसी फोटो में गदर मचा दी है. दरअसल, फोटो में कोहली के दाएं हाथ पर नया टैटू दिखा है.

Getty and Social Media

कोहली ने 22 मार्च को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था, तब उनके हाथ पर ये टैटू नहीं था.

Getty and Social Media

अब आरसीबी के शेयर किए गए फोटो में कोहली के हाथ पर टैटू नजर आया है. यानी उन्होंने ये नया बनवाया होगा.

Getty and Social Media

यूजर्स भी नए टैटू को पहचान गए और उन्होंने कमेंट करते हुए कहा- दाएं हाथ पर नए टैटू के साथ एंट्री.

Getty and Social Media

IPL से पहले कोहली ने अपनी हेयर स्टाइल भी बदली है. इसकी फोटो भी उन्होंने शेयर की थी

Getty and Social Media

आरसीबी अपना पहला मैच 2 अप्रैल को खेलेगी. उसका मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलुरु में होगा.