पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने कर दी ये गलती... तुरंत ठीक कर मैदान पर लौटे

14 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच शनिवार (14 अक्टूबर) को महामुकाबला हुआ.

यह महामुकाबला एक लाख से ज्यादा की क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

खचाखच भरे स्टेडियम में दोनों देशों के राष्ट्रगान हुए. करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों ने भारतीय राष्ट्रगान गाया. 

मगर इसी दौरान विराट कोहली ने एक बड़ी गलती कर दी. वो जल्दी-जल्दी में गलत जर्सी पहनकर मैदान में आए.

कोहली को अपनी गलती का अहसास हुआ और वो जब मैदान से बाहर गए, तो जर्सी बदलकर फिर मैदान में लौटे.

दरअसल, वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की नई ब्लू जर्सी में कंधे पर तीन ट्राई कलर की लाइनें हैं. 

मगर कोहली ने जो गलत जर्सी पहनी हुई थी. उसमें कंधे पर तीन सफेद लाइनें थीं. इसके बाद कोहली ने जर्सी चेंज की.

मैच शुरू होने से पहले मैदान पर कोहली ने सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकात की. तब उन्होंने गलत जर्सी ही पहन रखी थी.