'भइया, क्‍या बात कर रहे हो...', कोहली ने रणजी मैच से पहले मैनेजर से क्यों कही ये बात

29 Jan 2025

विराट कोहली गुरुवार (30 जनवरी) से दिल्ली टीम के लिए रणजी मैच खेलने वाले हैं. यह मुकाबला रेलवे के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

कोहली करीब 13 साल बाद रणजी मैच खेलने वाले हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कोहली ने कोटला मैदान पर जमकर नेट प्रैक्टिस भी की.

इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे कोहली ने सभी का दिल जीत लिया. दिल्‍ली टीम के मैनेजर महेश भाटी ने बताया कि कोहली ने अपनी किट खुद ही उठाई.

भाटी अंडर 17 और अंडर 19 दिनों में कोहली के कोच भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा- वह अब भी वही हैं. वह सबके लिए वही विराट हैं. 

भाटी ने कहा- ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन, वो (कोहली) ड्रेसिंग रूम में गए और खुद अपना बैग उठाया. इसके बाद वो प्रैक्टिस सेशन का पूरे दिन हिस्‍सा रहे.

'फिर खुद अपना किट बैग लेकर ड्रेसिंग रूम में गए. मैंने कहा... विराट, तेरी मदद करा देते हैं तो उन्‍होंने जवाब में कहा- भइया, क्‍या बात कर रहे हो?'

'मेरे (कोहली) खेलने का सामान है, मैं खुद लेकर जाऊंगा. इसके बाद उन्‍होंने (कोहली) अपने कंधों पर किट बैग उठाया और ड्रेसिंग रूम में चले गए.'