07 मई 2023
By: Aajtak Sports
कोहली-गंभीर की लड़ाई नहीं हुई खत्म, अफगानी प्लेयर ने डाला 'आग में घी'
Getty, IPL, Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 अपने रोमांचक मैचों के साथ फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है
Getty, IPL, Social Media
मगर इसी बीच विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ विवाद काफी सुर्खियों में छाया हुआ है
Getty, IPL, Social Media
1 मई को हुए बेंगलुरु vs लखनऊ मैच में अफगानी प्लेयर नवीन उल हक भी कोहली से भिड़े थे
Getty, IPL, Social Media
तीनों की यह लड़ाई अब भी खत्म नहीं हुई है. मैदान के बाहर यह जंग सोशल मीडिया कमेंट्स तक पहुंच गई है
Getty, IPL, Social Media
नवीन ने एक पोस्ट शेयर कर कोहली पर तंज कसा. उन्होंने कहा- लोगों से वैसा ही व्यवहार करें, जैसा चाहते हैं
Getty, IPL, Social Media
नवीन ने लिखा- लोगों के साथ ठीक वैसी ही बात करें, जैसी की आप चाहते हैं कि आपसे बात की जाए.
Getty, IPL, Social Media
इसने गंभीर-कोहली के झगड़े में 'आग में घी' का काम किया. गंभीर भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक सके.
Getty, IPL, Social Media
नवीन के साथ फोटो में गंभीर भी नजर आए. गंभीर ने रिप्लाई किया- जैसे हो, वैसे ही रहो. कभी मत बदलो.
Getty, IPL, Social Media
बता दें कि 1 मई को RCB ने LSG को उसके घर में हराया था. गंभीर लखनऊ टीम के मेंटर हैं.
ये भी देखें
दुबई से चैम्पियंस ट्रॉफी लेकर घर लौटे कप्तान रोहित... बेटी को सीने से लगाए VIDEO वायरल
चैम्पियंस ट्रॉफी में कायम है अनूठी परंपरा, विनर टीम को ही क्यों मिलती है ये चीज?
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
भारत की खिताबी जीत के बाद बच्चों की तरह उछलने लगे गावस्कर, VIDEO