Aajtak.in/Sports
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन शानदार अंदाज में खत्म हुआ है. इस सीजन में हर समय कोहली और धोनी छाए रहे.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटन्स को हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब जीता
इस सीजन में सबसे ज्यादा जिस बात की चर्चा रही है, तो वह विराट कोहली के झगड़े की है. एक मैच में वो तीन खिलाड़ियों से भिड़ गए थे.
1 मई को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. मैच में कोहली की पहली लड़ाई नवीन उल हक से हुई.
मैच के बाद हाथ मिलाने के दौरान कोहली और अफगानिस्तानी गेंदबाज नवीन एक बार फिर भिड़ गए. तब मामला काफी गरम हो गया था.
इसके बाद कोहली को समझाने के लिए लखनऊ के ऑलराउंडर काइल मेयर्स आए. इन दोनों के बीच भी तीखी बहस देखने को मिली.
यहां कोहली की तीसरी लड़ाई लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर से हुई. बस यही झगड़ा इस पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा.
इसके बाद नवीन और गंभीर जहां भी मैच खेलने जाते, वहां कोहली के फैन्स उन्हें चिढ़ाने लगते. फैन्स उनके सामने कोहली-कोहली के नारे भी लगाते.