कोहली-गंभीर में लगा रहे थे ठहाके, मैच टाई होते ही हुए उदास 

3 AUG 2024

Credit: Sony, AP, Getty, BCCI

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को हुआ, जो टाई पर खत्म हुआ.

 इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में आठ विकेट पर 230 रन बनाए थे. 

जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर्स में 230 रनों पर सिमट गई. जबकि वह एकबारगी मैच जीतने की स‍िचुएशन में लग रही थी. 

जब भारत रनचेज कर रही थी तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद हेड कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली पास में ही बैठे थे और रिलैक्स लग रहे थे. 

इस दौरान मैच के दौरान कई बार दिखाया गया कि दोनों भारत की बल्लेबाजी से खुश हैं और जीत के प्रत‍ि आश्वस्त हैं. 

इस दौरान ये दोनों ही लोग ठहाके लगाते हुए भी नजर आए. जब मैच के अंत‍िम क्षणों में श‍िवम दुबे ने चौका जड़ा तो दोनों खुश द‍िखे. 

लेकिन जैसे ही  3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कोलंबो में टाई हुआ तो दोनों उदास हो गए. 

इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान चर‍िथ असलंका ने लगातार दो गेंदों पर भारत के दो विकेट लेकर मैच को टाई करवाने में अहम भूम‍िका न‍िभाई. 

एक समय भारतीय टीम इस मैच को जीतने की स्थ‍ित‍ि में लग रही थी. लेकिन फ‍िर श्रीलंकाई कप्तान चर‍िथ असलंका ने लगातार 2 विकेट लेकर मैच टाई करवा दिया. 

श‍िवम दुबे (25) और अर्शदीप सिंह (0) 230 के स्कोर पर 48वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर आउट हुए और मैच टाई हो गया.