गंभीर-कोहली में पहली बार दिखा ऐसा याराना, ये PHOTOS जीत लेंगे दिल  

1 AUG 2024

Credit: BCCI, Getty

टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से रौंदकर अब भारतीय टीम वनडे में दमखम दिखाने उतरेगी. 

वनडे सीरीज को सारे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेड‍ियम में 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे. 

इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वापसी कर रहे हैं. ज‍िन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से  संन्यास ले लिया था. 

वहीं इस सीरीज में फैन्स विराट कोहली और नए हेड कोच गौतम गंभीर पर भी नजर रखेंगे, जो लंबे अर्से बाद टीम इंड‍िया का ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे. 

इसी बीच भारतीय वनडे टीम ने कोलंबो में नेट प्रैक्ट‍िस की, जहां विराट कोहली और गौतम गंभीर बात करते हुए नजर आए. 

इस दौरान दोनों की जुगलबंदी देखने लायक थी, दोनों में पुराना याराना दिखा और जमकर दोनों ठहाके लगाते हुए द‍िखे. 

ध्यान रहे श्रीलंका के दौरे से पहले गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कोहली के साथ उनका रिश्ता उन दोनों के बीच है और यह टीआरपी के लिए नहीं है.

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत-श्रीलंका का शेड्यूल 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो