71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के शतक का इंतजार खत्म हो गया है.
PIC Credit: Getty Images71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
कोहली ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए.
71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 71वां एवं पहला टी20 इंटरनेशनल शतक रहा.
71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
लगभग तीन साल के बाद शतक जमाने पर कोहली काफी भावुक नजर आए.
71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
कोहली ने शतक के बाद दर्शकों का अभिवादन किया और अपनी रिंग को चूमा.
71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
विराट कोहली ने ये शतक अपनी वाइफ अनुष्का और बेटी वामिका को समर्पित किया.
71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
कोहली ने 1020 दिन और 83 इनिंग्स के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाया.
71 वां शतक जड़कर इमोशनल हो गए कोहली
कोहली ने इससे पहले आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को BAN के खिलाफ बनाया था.